थाना भोगपुर की पुलिस ने लूटपाट करने वाले गिरोह के 04 सदस्यों को किया गिरफ्तार
पंजाब उजाला न्यूज
थाना भोगपुर की पुलिस ने लूटपाट करने वाले गिरोह के 04 सदस्यों को किया गिरफ्तार
जालंधर (राहुल कश्यप) थाना भोगपुर की पुलिस ने लूटपाट करने वाले गिरोह के 04 सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान गुरदीप सिंह उर्फ सोनू पुत्र राम लाल निवासी गांव डल्ली थाना भोगपुर, करण पुत्र विष्णु उर्फ राजू निवासी मोहल्ला गुरु रविदास नगर भोगपुर, जशन कुमार उर्फ सन्नी पुत्र कश्मीरी लाल निवासी गांव हर्षी थाना टांडा जिला होशियारपुर हाल निवासी मोहल्ला गुरु नानक नगर भोगपुर, नवजोत सुमन उर्फ ज्योति पुत्र रघुवीर सिंह निवासी गांव घोड़ावाही थाना भोगपुर हाल निवासी चोड़ी गली मेन बाजार भोगपुर के रूप में हुई है। उनके पास से लोगों से लूटे गए 16 मोबाइल फोन और वारदातों में इस्तेमाल दो स्कूटर होंडा एक्टिवा, सुजुकी ऐस 125, एक छुरा और किरपान बरामद किया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूल किया है कि वे नशे की पूर्ति के लिए राहगीरों को लूटते थे और भोगपुर, आसपास के गांवों और होशियारपुर जिले के टांडा इलाके में करीब 50 चोरियां कर चुके हैं।