Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • इस इलाके में गैंगस्टर को पकड़ने के लिए पुलिस ने की रेड

इस इलाके में गैंगस्टर को पकड़ने के लिए पुलिस ने की रेड

(PUNJAB UJALA NEWS)

पंजाब : इस इलाके में गैंगस्टर को पकड़ने के लिए पुलिस ने की रेड

होशियारपुर : पुलिस ने होशियारपुर में बड़ी रेड की। पुलिस ने होशियारपुर के भंगी चोअ और उसके साथ लगते इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया। मिली जानकारी के अनुसार लुधियाना में कुछ दिन पहले हुए गोलीकांड के आरोपियों को पकड़ने के लिए अचानक पुलिस ने रेड की है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि कुष्ठ आश्रम नजदीक मोहल्ला अमृत नगर के पास एक निर्माणाधीन घर में कुछ अपराधी रह रहे हैं। इस इनपुट के बाद लुधियाना CIA की टीम लोकल पुलिस को साथ लेकर उन्हें पकड़ने के लिए पहुंची। हालांकि पुलिस को देखते ही बदमाश वहां से फरार हो गए। फरार हुए बदमाशों की संख्या 4 से 5 बताई जा रही है। इनमें से एक बदमाश ने बाइक भी छीनी थी।

फरार बदमाशों के पास हथियार होने की भी सूचना है। जिसके बाद पुलिस सावधानी से पूरे ऑपरेशन को चला रही है। बदमाशों की तलाश के लिए ड्रोन की भी मदद ली जा रही है। होशियारपुर पुलिस की भी 3 थानों की टीम, डीएसपी सिटी बलविंदर सिंह और CIA लुधियाना से आए ASI हरभजन सिंह टीम के साथ हैं।