नगर निगम की सरकारी ज़मीन पर कब्ज़ा कर रहे लोग
(PUNJAB UJALA NEWS)
नगर निगम की सरकारी ज़मीन पर कब्ज़ा कर रहे लोग
जालन्धर के नगर निगम में चल रहे झोल में एक और झोल सामने आया है पुरानी सब्जी मंडी मैं जोन नंबर 1 मैं सरकारी जमीन पर इल्लीगल उसारी कर कब्जा किया हुआ है अभी बख्शी ने नगर निगम कार्यालय में एक अर्जी लगाई थी की एक ईमारत जो नगर निगम के जोन नंबर 1 की है ।
जिसे नरेश कुमार S/o फकीर चंद अपने निजी कामों में इस्तेमाल करता है नगर निगम कमिश्नर से बड़ा सवाल यह उठता है की ऐसे ही कोई भी वैक्ति सरकारी किसी भी जमीन पर कब्ज़ा कर सकता है।
सूत्रों के हवाले से पता चला है की पिछले काफी समय एक नोजवान अभी बख्शी ने निगम कमिश्नर को कारवाई के लिए पत्र लिख कर शिकायत दी पर कोई कारवाई क्यों नही हो रही क्या निगम कमिश्नर पर किसी नेताओ का दबाव है जो इन बातो को अनदेखा कर रहे है।
