खेडां वतन पंजाब दीयां की मशाल 25 को जालंधर में
पंजाब उजाला न्यूज
खेडां वतन पंजाब दीयां की मशाल 25 को जालंधर में
जालंधर,22 अगस्त (राहुल कश्यप) ‘खेडां वतन पंजाब दीयां’ के सीजन-2 कीक शुरुआत होने जा रही है। उद्घाटनी समारोह के मौके पर जलायी जाने वाली मशाल को एक हफ़्ता पूरे पंजाब में हर ज़िला हेडक्वार्टर में ले जाया जायेगा। इसकी शुरुआत 22 अगस्त को लुधियाना से होगी। यह जानकारी खेल मंत्री मीत हेयर ने ट्वीट कर दी। बता दे कि खेडां वतन पंजाब दीयां’ के पहले सीजन की लुधियाना में समाप्ति हुई थी।
जानकारी के मुताबिक यह मशाल पूरे पंजाब में मार्च करने के बाद बठिंडा में 29 अगस्त को पहुंचेगी। हर ज़िला हेडक्वार्टर पर मशाल मार्च में स्थानीय प्रसिद्ध खिलाड़ी, खेल विभाग के कर्मचारी, स्थानीय गणमान्य लोग और जिला प्रशासन के अधिकारी शामिल होंगे। यह मशाल 22 अगस्त को लुधियाना से मोगा जायेगी। इसी तरह फिरोजपुर, तरनतारन, अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट और होशियारपुर से होते हुए 25 अगस्त को जालंधर पहुंचेगी।