Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • माता चिंतपूर्णी मंदिर में सावन अष्टमी मेले कल से 25 अगस्त तक,मेला क्षेत्र को 7 सैक्टरों में बांटा गयामाँ चिंतपूर्णी के VVIP दर्शन के लिए लगेगी 1100 रुपए की पर्ची

माता चिंतपूर्णी मंदिर में सावन अष्टमी मेले कल से 25 अगस्त तक,मेला क्षेत्र को 7 सैक्टरों में बांटा गयामाँ चिंतपूर्णी के VVIP दर्शन के लिए लगेगी 1100 रुपए की पर्ची

पंजाब उजाला न्यूज

माता चिंतपूर्णी मंदिर में सावन अष्टमी मेले कल से 25 अगस्त तक,
मेला क्षेत्र को 7 सैक्टरों में बांटा गया
माँ चिंतपूर्णी के VVIP दर्शन के लिए लगेगी 1100 रुपए की पर्ची

चिंतपूर्णी (राहुल कश्यप) हिमाचल प्रदेश के माता चिंतपूर्णी मंदिर में सावन मास में सावन मेले का आयोजन किया जाता है। सावन मेला 17 अगस्त से शुरू होकर 25 अगस्त तक मेला चलेगा। धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में 17 से 25 अगस्त तक होने वाले सावन अष्टमी मेलों को लेकर डी.सी. राघव शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। गगरेट के नजदीक आशा देवी मंदिर से शीतला मंदिर तक मेला क्षेत्र को 7 सैक्टरों में बांटा गया है। मेले में धारा 144 लागू रहेगी। मेले में अस्त्र-शस्त्र ले जाने और ढोल-नगाड़े बजाने पर प्रतिबंध रहेगा। मेले में 1600 पुलिस कर्मचारी तथा होमगार्ड के जवान व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। डी.सी. ने बताया कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए नारियल मंदिर में ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। मेले में लंगर संस्थाओं को 20,000 रुपए सिक्योरिटी के तौर पर जमा करवाने होंगे। लंगर लगाने वाली संस्थाओं को भरवाईं से गगरेट तक लंगर की अनुमति एस.डी.एम. द्वारा दी जाएगी वहीं भरवाईं से शीतला मंदिर तक लंगर लगाने के लिए मंदिर न्यास चिंतपूर्णी से अनुमति लेनी होगी।मेले में 500 श्रद्धालुओं के ही पास बनाकर लिफ्ट से जाने की अनुमति होगी। यदि भीड़ अधिक हुई तो पास बनाने में कटौती भी की जा सकती है ताकि लाइन व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया जा सके।