चादर में लिपटी मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस
(Punjab ujala news)
पंजाब : चादर में लिपटी मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस
बठिंडा: जिले में एक अज्ञात शख्स की लाश मिली है। शव चादर में लिपटा था और खालसा स्कूल के पास मुल्तानिया पुल के नीचे पड़ा था। लाश काफी पुरानी हैं, जिसे कूड़ा उठाने वालों ने देखा और पुलिस को बताया। पुलिस ने मौके पर आकर शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक की शिनाख्त के लिए गुमशुदा लोगों का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। वहीं शव होने की जानकारी मिलते ही एसपीडी अजय गांधी, डीएसपी सिटी वन विश्वजीत सिंह मान, थाना कोतवाली एसएचओ परविंदर सिंह के अलावा अलग-अलग पुलिस टीमें जांच के लिए मौके पर पहुंची।
लाश को सहारा जनसेवा समिति ने अपनी एंबुलेंस में पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन उसके पास एक आधार कार्ड मिला है। पुलिस के अनुसार, आधार कार्ड किसी करतार सिंह बस्ती का है। उसके आधार पर पुलिस मृतक के पते की पहचान कर रही है। डीएसपी सिटी वन विश्वजीत सिंह मान का कहना था कि उनको सुबह 7 बजे के करीब सूचना मिली थी कि पुल के नीचे एक व्यक्ति की लाश पड़ी है।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। मृतक की पहचान करने के लिए टीमों को लगा दिया गया है। सहारा जनसेवा समिति के वॉलंटियर जग्गा और हरबंस ने बताया कि सुबह कचरे वाला जब कचरा उठाने के लिए आए तो उन्हें दुर्गंध आई। आस-पास देखा तो दीवार के पास एक चादर में लाश लिपटी हुई देखी । लोगों ने समिति और पुलिस को फोन करके सूचना दी। समिति के वर्कर पुलिस के साथ मिलकर मृतक की शिनाख्त करने के प्रयास कर रहे हैं।