Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • जालंधरः लंबा पिंड चौंक में हुआ सड़क हादसा, एक की मौत,

जालंधरः लंबा पिंड चौंक में हुआ सड़क हादसा, एक की मौत,

PUNJAB UJALA NEWS
जालंधरः लंबा पिंड चौंक में हुआ सड़क हादसा, एक की मौत,

जालंधर, PUN: अमृतसर हाईवे पर लंबा पिंड चौक के पास दर्दनाक सड़क हादसा होने का मामला सामने आया है। जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक घायल हो गया है, जबकि इस हादसे में बाइक सवार की मां की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान गीता रानी पत्नी योगेश कुमार निवासी बचिंत नगर नगर के रूप में हुई है।
मामले की जानकारी देते हुए आकाश पुत्र योगेश कुमार निवासी बचिंत नगर ने बताया कि वह अपनी मां के साथ पीएपी चौक की तरफ जा रहे थे। इस दौरान जैसे ही लंबा पिंड फ्लाईओवर के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में वह सड़क पर गिर गए।
जिन्हें स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए निजी अस्पताल दाखिल करवाया। जहां डॉक्टरों ने उसकी मां गीता को मृतक घोषित कर दिया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर थाना डिवीजन नंबर 8 की पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिलहाल पुलिस हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर मामले की जांच कर रही है।