पंजाबः आज से 3 दिन सरकारी बसों के चक्के जाम को लेकर आया बड़ा बयान
पंजाबः आज से 3 दिन सरकारी बसों के चक्के जाम को लेकर आया बड़ा बयान
जालंधर, PUN: पंजाब में सरकारी बस के कर्मियों ने पिछले दिनों चक्का जाम करने का ऐलान किया था। लेकिन अब यह फैसला कर्मियों ने स्थगित कर दिया है। जिसके चलते आज रोडवेज बसों का चक्का जाम नहीं होगा। पहले की तरह आज सभी बसें सड़कों पर दौड़ेंगी। पंजाब रोडवेज और पनबस ठेका कर्मचारी यूनियन ने अपनी 3 दिवसीय हड़ताल और चक्का जाम करने का फैसला वापस ले लिया है।
ठेके पर काम करने वाले कर्मचारियों ने यह फैसला मुख्यमंत्री से पैनल मीटिंग होने का आश्वासन मिलने के बाद वापस लिया है। कर्मचारी यूूनियन नेताओं का कहना है कि हड़ताल वापसी की सूचना सभी को दे दी गई है। दरअसल, कर्मचारियों की मांग है कि ट्रांसपोर्ट से ठेकेदारी प्रथा खत्म की जाए। सरकार GST के बचने वाले 20 से 25 करोड़ कर्मचारियों के कल्याण पर खर्च करे। कच्चे कर्मचारियों को पक्का करके उनकी सैलरी में 5 प्रतिशत का इजाफा किया जाए। किलोमीटर स्कीम योजना को खत्म करके बसें रोडवेज के बेड़े में शामिल की जाएं।
रोडवेज में खाली पदों पर कर्मचारियों की भर्ती की जाए, लेकिन यह भर्ती आउटसोर्स या ठेके पर नहीं, बल्कि सीधी होनी चाहिए। रोडवेज-पनबस ठे मुलाजिम यूनियन ने फैसला लिया था कि वह 14 से चक्का जाम शुरू करेंगे और 15 को मुख्यमंत्री का राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान पटियाला में घेराव करेंगे. अब यूनियन ने पैनल मीटिंग मिलने के बाद अपना घेराव का प्लान भी बदल लिया है। यूनियन ने अपने तीनों दिनों के विरोध के सारे कार्यक्रम फिलहाल रद कर दिए हैं।