जालंधरः 10 किलो चूरा पोस्त सहित तस्कर गिरफ्तार
PUNJAB UJALA NEWS
जालंधरः 10 किलो चूरा पोस्त सहित तस्कर गिरफ्तार
जालंधर,PUN: थाना आदमपुर की पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ़्तार कर उसके कब्जे से 10 किलो चूरा पोस्त बरामद किया है गिरफ़्तार व्यक्ति की पहचान सतविंदर सिंह निवासी हरदीप नगर होशियारपुर रोड जालंधर के रूप में हुई है। थाना प्रभारी मंजीत सिंह ने बताया कि उनकी टीम के एएसआई रविंदर सिंह पुलिस पार्टी सहित गश्त व नाकेबंदी के दौरान अलावलपुर से किशनगढ़ रोड गांव दौलतपुर के पास मौजूद थे।
जहां टीम ने ट्रक चालक को रोककर तलाशी के दौरान 10 किलो चूरा पोस्त बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि यह पता चल सके ये सप्लाई कहां से लेकर आया था और कहां देने जा रहा है
