प्रताप बाग-दानामंडी रोड पर शनि मंदिर के पास बनी कामर्शियल इमारत की शिकायत, कार्रवाई नहीं कर रहे अफसर
PUNJAB UJALA NEWS
: जालंधर नगर निगम के अफसरों की मिलीभगत से शहर में अवैध निर्माण जोरों पर है। खासकर शहर में दुकानें और कामर्शियल माल अवैध रूप से बनाए जा रहे हैं। इसकी शिकायतें भी होती हैं, लेकिन ये शिकायतें अफसरों की फाइलों में ही सिमटी रहती हैं।
ताजा मामला दानामंडी से प्रताप बाग रोड पर बने अवैध कामर्शियल इमारत का है। दाना मंडी से प्रताप बाग रोड पर बेस्ट प्लास्टिक व शनि मंदिर के पास अवैध रूप से कामर्शियल इमारत बन रही है, जिसे कई बार नोटिस भी जारी किया गया, लेकिन इसका निर्माण न रुका और न ही निगम अफसरों ने इसके खिलाफ कोई कार्रवाई की।
आऱटीआई एक्टिविस्ट रवि छाबड़ा ने इसकी शिकायत नगर निगम के कमिश्नर और अन्य अधिकारियों से की है। इसके बाद भी निगम अधिकारियों ने इस अवैध कामर्शियल इमारत पर कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद शिकायतकर्ता रवि छाबड़ा ने कहा है कि विजीलैंस से निगम अफसरों की शिकायत करेंगे।
उधर, एमटीपी बलविंदर सिंह ने कहा है कि उनके पास अभी तक शिकायत नहीं आई है। इंस्पैक्टर और एटीपी से शिकायत के बारे में बात करेंगे। इसके साथ ही मौके पर इंस्पैक्टर को भेजकर रिपोर्ट मांगी गई है। उन्होंने कहा कि अगर इमारत अवैध हुई तो कार्रवाई की जाएगी।