पंजाबः पुलिस ने बंबीहा गैंग के 2 शूटरों को हथियारों सहित किया गिरफ्तार
PUNJAB UJALA NEWS
पंजाबः पुलिस ने बंबीहा गैंग के 2 शूटरों को हथियारों सहित किया गिरफ्तार
मोगा(राहुल कश्यप)पुलिस ने बंबीहा गैंग के 2 शूटरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 देसी कट्टे सहित नशीली गोलियां बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अंकित कादिया निवासी मुजफर नगर, यूपी, संतोष उर्फ़ साइको निवासी पटना साहिब, बिहार के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि संतोष अभी दिल्ली के कीर्ति नगर में रहता है। बता दें कि बीते दिन मोगा के अमृतसर रोड पर एक इमिग्रेशन सेंटर पर हमला करने की फिराक में आए 2 मोटर साइकल सवारों को मोगा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 देसी पिस्टल 8 कारतूस और 200 नशीली गोलिया बरामद की थी। जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपी बीते दिन मोगा के एक इमिग्रेशन सेंटर पर एक मोटर साइकल पर आये थे।
जिनमे एक युवक मोटर साइकल पर बैठा रहा और दूसरे ने इमिग्रेशन सेंटर में बेटे स्टाफ पर अपनी पिस्टल तान दी और दो बार पिस्टल को चलाने की कोशिश की लेकिन कोशिश नाकाम रही। जिसके बाद वह पिस्टल को लेकर भाग गए। इस दौरान वह जब भाग रहे थे तो इसी दौरान रास्ते में उनकी बाइक एक गाडी टकरा गई थी। जिसके बाद लोगों ने दोनों को काबू कर लिया। एसएसपी ने प्रेस वार्ता कर की जानकारी देते हुए बताया कि यह किसी वारदात करने की फिराक में थे और ये पंजाब के बाहर से एक यूपी से और एक पटना बिहार का रहने वाला है और अभी नोएडा में रह रहे थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी बंबीहा ग्रुप के शुट्टर बताए जा रहे है।