जालंधरः मामूली विवाद को लेकर युवकों ने की 12 वर्षीय युवक की हत्या
पंजाब उजाला न्यूज
जालंधरः मामूली विवाद को लेकर युवकों ने की 12 वर्षीय युवक की हत्या
जालंधर,(राहुल कश्यप) फोक्ल प्वाइंट स्थित गदईपुर में बीते दिन नहर में बच्चे का शव बरामद हुआ था। जिसको लेकर मृतक युवक की पहचान 12 वर्षीय अजय निवासी पक्का बाग के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस ने चौकाने वाला खुलासा किया है। मृतक की माता का कहना है कि 12 वर्षीय अजय शनिवार को लेकर दोस्तो के साथ कंचे खेल रहा था। उस दौरान उसका कंचों को लेकर दोस्तो के साथ झगड़ा हो गया था। बताया जा रहा है कि इस दौरान उसके 3 दोस्त उसे बल्ला नहर के पास ले गए। जहां उन्होंने उसके सिर पर पत्थरों से हमला किया और उसके बाद उसे बल्लां नहर में फेंक दिया। जिसके बाद मृतक अजय की लाश तैरती हुई गदईपुर नहर पर पहुंची।
बता दें कि सोमवार सुबह लोगों को गदईपुर नहर में बच्चे की लाश बरामद हुई। जिसके बाद घटना स्थला पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि लगता है कि देर रात पानी के बहाव से बहकर बच्चे का शव यहां पर पहुंच गया है। लोगों ने कहा कि घटना संबंधी पुलिस को सूचित कर दिया गया है। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया था।
वहीं घटना पर मौजूद एक दुकानदार ने बताया कि नहर में काफी पानी आया हुआ है। जिसको लेकर बच्चे हर रोज नहाने के लिए आते हैं, उन्होने कहा कि हो सकता है कि बच्चा नहाते हुए पानी में डूब गया हो और इस दौरान उसकी मौत हो गई हो। वहीं पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। बच्चे के शव की पहचान के बाद पीड़ित परिवार के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेकिन आज इस मामले में पुलिस ने बच्चे के शव की पहचान कर उसकी मौत को लेकर बड़ा खुलासा किया है। कंचे खेलने को लेकर बच्चे का विवाद हुआ था। जिसके बाद उसकी मौत हो गई। मृतक की मां ने बताया सन्नी नामक युवक से उसके बेटे का झगड़ा हो गया था। उन्होंने कहा कि सन्नी ने अजय की हत्या की है। मृतक अजय की मां ने कहा ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पता चला कि शनिवार को उसके दोस्त अजय को लेकर जाते हुए दिखाई दिए लेकिन उसके बाद जब वह वापिस लौटे तो अजय उनके साथ नहीं था। मृतक की मां का कहना है कि उन्हें अजय की तालाश के लिए थाना 8 में शिकायत दी थी।
जिसके बाद थाना 8 की पुलिस ने उन्हें फोकल प्वाइंट चौकी का मामला कहकर वहां भेज दिया। मृतक की मां का आरोप है कि वह पिछले 3 दिन से ऐसे ही थानों के चक्कर काट रहे थे, लेकिन कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं था। हालांकि मृतक के शव बरामद होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करके बच्चे के शव को परिजनों को सौंप दिया है।
