Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • दोआबा वासियों के लिए खुशखबरी, आदमपुर एयरपोर्ट से इन जगहों के लिए उड़ेंगी सीधी उड़ानें

दोआबा वासियों के लिए खुशखबरी, आदमपुर एयरपोर्ट से इन जगहों के लिए उड़ेंगी सीधी उड़ानें

पंजाब उजाला न्यूज

दोआबा वासियों के लिए खुशखबरी, आदमपुर एयरपोर्ट से इन जगहों के लिए उड़ेंगी सीधी उड़ानें

जालन्धर 31 जुलाई (राहुल कश्यप) दोआबा वासियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। आदमपुर एयरपोर्ट से सीधी उड़ाने भरी जाएंगी। आदमपुर घरेलू हवाई अड्डे से लगभग 3 वर्षों के बाद बेंगलुरु, गोवा, कोलकाता, नांदेड और हिंडन के लिए स्पाइसजेट और स्टार एयर एयरलाइंस कंपनियों की सीधी उड़ाने शुरू होने जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले खोले गए टेंडर में स्पाइस जेट और स्टार एयर एयरलाइंस कंपनियों को आदमपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरने का ठेका मिला है। उम्मीद है कि चार महीने के भीतर इसकी उड़ान शुरू हो जाएगी। इसको लेकर आदमपुर एयरपोर्ट पर सभी इंतजाम किए जा रहे हैं।स्पाइस जेट पहले भी उड़ान शुरू कर चुका है
साल 2018 में स्पाइस जेट एयरलाइंस की ओर से आदमपुर-दिल्ली सेक्टर पर फ्लाइट शुरू की गई थी। यह फ्लाइट भी उड़ान योजना के तहत थी। इसमें प्रति सीट किराया अमृतसर और चंडीगढ़ से उड़ान भरने वाली उड़ानों की तुलना में कम था और पहली 50 प्रतिशत सीटों का किराया लगभग अढ़ाई हजार था। आपको बता दें कि आदमपुर में 110 करोड़ रुपए की लागत से नया टर्मिनल तैयार किया गया है। यह दोआबा वासियों के लिए बड़ी राहत होगी।