Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • जालंधर: क्राइम सिटी बन रहा शहर! सरेराह पूर्व पार्षद AAP नेता से लूटेरों ने छीना मोटरसाइकिल, देर रात AAP नेता पर हुई थी फायरिंग, पढ़ें व देखें

जालंधर: क्राइम सिटी बन रहा शहर! सरेराह पूर्व पार्षद AAP नेता से लूटेरों ने छीना मोटरसाइकिल, देर रात AAP नेता पर हुई थी फायरिंग, पढ़ें व देखें

PUNJAB UJALA NEWS
जालंधर: क्राइम सिटी बन रहा शहर! सरेराह पूर्व पार्षद AAP नेता से लूटेरों ने छीना मोटरसाइकिल, देर रात AAP नेता पर हुई थी फायरिंग, पढ़ें व देखें

जालंधर: जहां देर रात फायरिंग की खबर सामने आई थी वहीं अब सुबह सुबह पूर्व पार्षद एवं आप नेता हंसराज राणा से बुलेट मोटरसाइकिल छीनकर कुछ लुटेरे फरार हो गए, समाचार सामने आया है। इस बारे हंस राज राणा ने बताया कि आज सुबह लगभग 8:15 पर वह बल्टर्न पार्क से सैर करके वापस अपने घर संतोखपुरा की तरफ जा रहे थे कि इस दौरान बीएसएफ कॉलोनी के गेट के निकट 3 युवकों ने उन्हें घेर लिया और उनकी बाइक की चाबी निकाल ली। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो एक युवक उन्हें धमकाने लगा और रिवाल्वर निकाल कर उन्हें धमकाते हुए बुलेट मोटरसाइकिल छीन कर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि घटना संबंधी सूचना थाना 2 की पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना 2 के एएसआई अजय पाल मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। इस बारे जानकारी देते हुए हंसराज राणा ने बताया कि मोटरसाइकिल उनके मोहल्ले में रहने वाले एक युवक पाली का है। पाली ने कुछ दिन पहले मोटरसाइकिल उनके घर खड़ा किया था। वह सुबह सैर पर आते समय पाली का बुलेट मोटरसाइकिल लेकर आए थे। वहीं मामले की जानकारी देते हुए एएसआई अजय पाल ने बताया कि मोटरसाइकिल छीनकर ले गए युवकों के बाइक का नंबर उन्हें मिला है। मामले की जांच की जा रही है, उसके बाद ही असल मामले के बारे में कुछ कहा जा सकेगा।