जालंधरः साइकल चोरी करता चोर काबू
PUNJAB UJALA NEWS
जालंधरः साइकल चोरी करता चोर काबू,
जालंधर, थाना 4 के अंतर्गत आते कम्पनी बाग़ चौक में पंजाब नेशनल बैंक के बाहर से साइकिल चोरी करते हुए चोर को दुकानदारों द्वारा काबू करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार मार्केट की दुकानों के बाहर से कई बार साइकिल चोरी हुए हैं। दुकानदार और आस पास के लोग चोर को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे।
आज जब चोर सरेआम चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए मार्केट में आया, तो इलाके के लोगो ने ट्रेप लगाकर उसे काबू कर पुलिस के हवलव कर दिया। पुलिस चोर से पूछताछ कर रही है ताकि चोरी की अन्य वारदातों के खुलासे हो सके।