Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • लाडोवाल टोल प्लाजा के मैनेजर से 23.30 लाख रुपए लूटकर लुटेरे फरार , पुलिस ने किया हाई अ

लाडोवाल टोल प्लाजा के मैनेजर से 23.30 लाख रुपए लूटकर लुटेरे फरार , पुलिस ने किया हाई अ

पंजाब उजाला न्यूज

लाडोवाल टोल प्लाजा के मैनेजर से 23.30 लाख रुपए लूटकर लुटेरे फरार , पुलिस ने किया हाई अलर्ट ।

जालंधर (राहुल कश्यप) आज लाडोवाल टोल प्लाजा के मैनेजर की गाड़ी से 23.30 लाख रुपए लूटकर लुटेरे फरार हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक लाडोवाल टोल प्लाजा का मैनेजर रोजाना की तरह अपनी बोलेरो गाड़ी में सवार होकर फिल्लौर बैंक में नकदी जमा करवाने जा रहा था। इसी बीच पहले से ही घात लगाकर बैठे लुटेरों की 2 गाड़ियां उसके पीछे लग गई। फिल्लौर में नाका क्रॉस करने के बाद आगे जाकर लुटेरों ने गाड़ी को घेर लिया। यह भी पता चला है कि मैनेजर के ड्राइवर ने अपनी गाड़ी को अंदर से लॉक कर लिया था । लुटेरे गाड़ी का शीशा तोड़कर उसके अंदर पड़े 23.30 लाख रुपए निकाल कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने पूरे सब डिवीजन में हाई अलर्ट करते हुए गाड़ियों की चेकिंग शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।