अहम खबरः Mata Chintpurni के मेलों को लेकर DC ने निर्देश किए जारी
PUNJAB UJALA NEWS
अहम खबरः Mata Chintpurni के मेलों को लेकर DC ने निर्देश किए जारी
होशियारपुर: माता चिंतपूर्णी के 17 अगस्त से शुरु हो रहे मेलों को लेकर अहम खबर सामने आई है। मेले शुरु होने से पहले प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं। दअअसल, डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने आदेश जारी करते हुए कहा कि माता चिंतपूर्णी मेले में लंगरों के दौरान डीजे और सिंगल यूज प्लास्टिक का यूज नहीं होगा। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान लंगर लगाते समय साफ-सफाई का भी ध्यान रखा जाए, ताकि वातावरण प्रदूषित न हो सके।
डीसी ने लंगर कमेटियों से अपील की है कि वह सड़क पर आकर लंगर लगाने की बजाए निर्धारित स्थानों पर ही लंगर लगाएं। लंगर लगाने के लिए पंजीकरण करवाना भी जरूरी है, जोकि एसडीएम कार्यालय होशियारपुर में होगा। बता दें कि 17 अगस्त से शुरू हो रहे मेले , 25 अगस्त तक चलेंगे। जिला प्रशासन को उचित प्रबंध करने के आदेश दिए गए हैं। तीर्थयात्रियों को मोबाइल टॉयलेट, फायर टेंडर, एम्बुलेंस, स्वास्थ्य सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाएंगी। डी.सी. ने श्रद्धालुओं से भी अपील करते हुए कहा कि भारी वाहनों का यूज ना करें क्योंकि इससे दुर्घटना का खतरा रहता है।