जालंधरः बारिश के कारण Sodal Mandir की गिरी दीवार,
PUNJAB UJALA NEWS
जालंधरः बारिश के कारण Sodal Mandir की गिरी दीवार,
जालंधर: महानगर में सुबह से हो रही तेज बारिश से शहर में जगह- जगह पानी भर गया है। वहीं ताजा मामला सोढल मंदिर से सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार बारिश के कारण सोढल मंदिर की दीवार गिर गई। बताया जा रहा है कि सोढल मंदिर की मेन सड़क वाली दीवार गिरी है। की हालांकि इस घटना दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। वहीं बारिश के कारण दानिशमंदा, प्रतापबाग, फगवाड़ा गेट, शक्ति नगर सहित कई इलाकों में पानी भर गया है।