अलग-अलग मामलों में 2 महिलाएं गिरफ्तार
PUNJAB UJALA NEWS
जालंधरः अलग-अलग मामलों में 2 महिलाएं गिरफ्तार
जालंधर थाना फिलौर की पुलिस ने दो महिलाओं को अलग-अलग मामलों में गिरफ़्तार कर उनके कब्जे से 5 किलो चूरा पोस्त और 48 बोतलें अवैध शराब की बरामद की हैं। गिरफ़्तार आरोपियों की पहचान निर्मला निवासी मोहल्ला सतोंखपुरा थाना फिलौर और कमला निवासी रायपुर फिलौर के रूप में हुई है।
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी हरजिंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम के एएसआई धर्मेन्द्र सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर निर्मला निवासी मोहल्ला सतोंखपुरा को गिरफ़्तार कर उसके कब्जे से पांच किलो चूरा पोस्त बरामद किए हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी के ख़िलाफ़ पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है और वह जेल से बाहर आने के बाद दोबारा चूरा पोस्त की सफ़ाई करने लगी थी।
इसी तरह उनकी टीम के एएसआई सुखदेव सिंह ने कमला निवासी रायपुर फिलौर को गिरफ़्तार कर उसके कब्जे से 48 बोतलें अवैध शराब की बरामद आरोपित के खिलाफ एक्साइज़ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित कमला अपने गांव के आस पास के इलाके में काफ़ी समय से लुक छिप कर शराब सप्लाई का काम कर रही थी। पुलिस दोनों आरोपितों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि और ख़ुलासे हो सके।