Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • घर में घरेलू गैस सिलेंडर की लीकेज होने के कारण धमाका हो गया।

घर में घरेलू गैस सिलेंडर की लीकेज होने के कारण धमाका हो गया।

(PUNJAB UJALA NEWS)

पटियालाः नाभा के करतारपुर मोहल्ले के घर में उस समय अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। जब घर में घरेलू गैस सिलेंडर की लीकेज होने के कारण धमाका हो गया। इस हादसे में रसोई में खड़े 4 सदस्य गंभीर घायल हो गए, जिसमें 2 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल है।

घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है। पीड़ित परिवार का कहना है कि कल गैस एजेंसी के कर्मचारियों द्वारा हमें कल ही सिलेंडर दिया गया था और आज सुबह जैसे इस्तेमाल किया गया तो धमाका हो गया। परिजनों की मांग है कि गैस एजेंसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर लाइसेंस रद्द किया जाए।