नौसेना ने 3500 किमी. की दूरी वाली बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया
Punjab ujala news : भारतीय नोसैना ने आज 3500 किमी. की दूरी वाली बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया। जो हाल ही में नौसेना में शामिल की गई परमाणु पनडुब्बी आईएनएस अरिघाट से की गई। ये जानकारी रक्षा सूत्रों से सामने आई है।