Search for:
  • Home/
  • India/
  • चांदी ने एक ही दिन में लगाई 5200 रुपये की छलांग

चांदी ने एक ही दिन में लगाई 5200 रुपये की छलांग

Punjab ujala news : सोने और चांदी के कारोबारियों के लिए इस समय माहौल खुशगवार बना हुआ है और चांदी ने एक दिन में इतनी छलांग लाई है कि इसकी तेजी हैरान कर रही है. एक ही दिन में चांदी में 5200 रुपये का उछाल देखा गया और बुधवार को ये सर्राफा बाजार में 95,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. चांदी में ये 5200 रुपये की ऊंचाई एक दिन के सबसे बड़े उछाल के साथ सर्राफा बाजार में सबसे ज्यादा चमक दिखा रही है.

कमोडिटी बाजार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना और चांदी की कीमतों में आज गिरावट देखी गई है. एमसीएक्स पर सोने के रेट में 191 रुपये की कमी आई है और ये 76325 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. वहीं हॉट फेवरेट बन रही कीमती मेटल सिल्वर यहां 90,000 रुपये प्रति किलो से नीचे के भाव पर ही मिल रही है. चांदी अपने मार्च वायदा में 603 रुपये गिरकर 89158 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.