पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं 77 फीसदी हुई कम : AAP नेता दिलीप पांडे
Punjab ujala news ; आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक दिलीप पांडे ने भगवंत मान सरकार को लेकर सोमवार को बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद भगवंत मान सरकार ने प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए हर स्तर पर प्रभावी कदम उठाए. पराली से होने वाले प्रदूषण पर भी रोक लगाने में बहुत हद तक आप सरकार सफल रही.
इसके अलावा, भगवंत सरकार ने इस प्रदूषण नियंत्रण रणनीति के तहत एक अलग क्रॉप रेसिड्यू मैनेजमेंट सिस्टम को भी स्थापित किया. दिलीप पांडे ने आगे कहा कि इस सिस्टम को प्रभावी बनाए रखने के लिए पांच सौ करोड़ रुपए से भी ज्यादे का बजट आवंटित किया गया. पंजाब में प्रदूषण पर काबू पाने के लिए थ्री टायर मॉनिटरिंग सिस्टम विकसित किया गया. पराली की समस्या का संज्ञान लेने के लिए सीटू और एक्स सीटू दोनों तरह के मैनेजमेंट के तरीके अपनाए. इसका नतीजा यह रहा कि पिछले कई सालों के निरंतर प्रयास के बाद पंजाब में बड़े पैमाने पर बदलाव देखने को मिल रहा है.