72 बोतल शराब सहित 01 नशा तस्कर ग्रिफ्तार ।
पंजाब उजाला न्यूज
72 बोतल शराब सहित 01 नशा तस्कर ग्रिफ्तार ।
जालंधर (राहुल कश्यप) जिला जालंधर ग्रामीण के थाना गुराया की पुलिस ने 01 नशा तस्कर को गिरफ्तार कर 54,000 मिलीलीटर शराब (कुल 72 बोतलें) ब्रांड पंजाब फर्स्ट चॉइस व्हिस्की सहित कार मारुति नंबर पीबी-02-एबी-8082 बरामद की है। आरोपी की पहचान हरमेश कुमार पुत्र मक्खन राम निवासी गांव चीमा खुर्द गुराया जिला जालंधर के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज़ कर आगे की कार्रवाई शुरू करदी है
