Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने की समीक्षा बैठक, दिए ये निर्देश

कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने की समीक्षा बैठक, दिए ये निर्देश

PUNJAB UJALA NEWS


पंजाबः कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने की समीक्षा बैठक, दिए ये निर्देश

गुरदासपुर/जसविंदर बेदीः पंजाब के एन.आर.आई मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने आज जिला गुरदासपुर के पंचायत भवन में बाढ़ से बचाव के लिए जिला प्रशासन गुरदासपुर द्वारा किए गए प्रबंधों और तैयारियों की समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को समय रहते बाढ़ से बचाव के इंतजाम पूरे करने के निर्देश दिए हैं, ताकि आने वाले दिनों में बारिश के कारण संभावित बाढ़ की भयानक त्रासदी को रोका जा सके। मंत्री धालीवाल ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को ग्राउंड जीरो पर जाकर बाढ़ से बचाव के प्रबंधों के लिए काम करने के निर्देश दिए और कहा कि ड्रेनेज विभाग, लोक निर्माण विभाग, मंडी बोर्ड, पंचायत विभाग और पुलिस विभाग संयुक्त एक्शन टीमें बनाकर काम करें। उन्होंने कहा कि ये टीमें अपने-अपने क्षेत्र में यह सुनिश्चित करेंगी कि सभी नालों के पुल-पुलिया साफ-सुथरे हों

कैबिनेट मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को बाढ़ जैसी किसी भी संभावित आपदा से बचने के लिए मेडिकल टीमों और दवाओं आदि की पहले से ही व्यवस्था करने का निर्देश दिया। जिला प्रशासन द्वारा पर्याप्त संख्या में नाव, फूड पैक, पेयजल आदि की व्यवस्था की जाये। मंत्री धालीवाल ने अधिकारियों से कहा कि बाढ़ से बचाव के प्रबंधों की मांग के लिए जिला प्रशासन को सरकार से जो भी मदद चाहिए वह दी जाए ताकि बिना समय बर्बाद किए इसे पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार बाढ़ से निपटने के लिए पूरी तरह से सक्षम और तैयार है, वहीं जिन लोगों को बाढ़ के कारण नुकसान हुआ है, उनकी भरपाई भी सरकार की ओर से की जाएगी। उन्होंने प्रदेशवासियों से सरकार एवं प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का सख्ती से पालन करने की अपील भी की। बैठक के दौरान उपायुक्त डाॅ. हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि जिला प्रशासन बाढ़ के किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए तैयार है