पंजाब के CM भगवंत मान फोर्टिस अस्पताल में भर्ती
Punjab ujala news : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि नियमित जांच के लिए सीएम मान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी उनका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक बताया जा रहा है. कुछ और जरूरी जांच के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.
बता दें कि कुछ दिन पहले सीएम मान की तबीयत अचानक खराब हो गई थी. इसके बाद उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके पेट में इंफेक्शन की समस्या हो गई थी. इससे पहले चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर विमान से उतरते वक्त भी मुख्यमंत्री की तबीयत बिगड़ी थी, तब उन्हें चंडीगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था.