21 राज्यों में बारिश की चेतावनी
Punjab ujala news : देशभर में मानसून के बादल जमकर बरस रहे हैं। भारी बारिश के कारण गुजरात, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बाढ़ आई हुई है। कई राज्यों में नदियां उफान पर बह रही हैं। हरियाणा में बीते दिन बारिश के कारण दीवार ढहने से 3 बच्चों की मौत हो गई। गुजरात में भारी बारिश और बाढ़ में फंसने के कारण हुए अलग-अलग हादसों में अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार, आज और कल देशभर के करीब 20 राज्यों में अच्छी बारिश होने की संभावना है। आज और कल दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, जम्मू कश्मीर, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में बारिश होने का यलो अलर्ट रहेगा।