अरब सागर में हादसे का शिकार हुआ कोस्ट गार्ड का हेलीकॉप्टर
Punjab ujala news : भारतीय तटरक्षक बल का एक हेलीकॉप्टर अरब सागर में हादसे का शिकार हो गया है. गुजरात के पोरबंदर तट से दूर अरब सागर में मदद के लिए गया कोस्ट गार्ड हेलीकॉप्टर समुद्र में डूब गया, जिसकी वजह से दो पायलट और एक गोताखोर समेत तीन लोग लापता हो गए हैं. हेलीकॉप्टर में चार लोग सवार थे, जिसमें से एक शख्स को बचा लिया गया है. अरब सागर में हेलीकॉप्टर का मलबा भी मिला है. जिस शख्स को बचाया गया है, वो भी गोताखोर है और उसकी हालत स्थिर है.
तटरक्षक बल ने कहा है कि ये हादसा तब हुआ, जब अरब सागर में फंसे एक जहाज से मदद के लिए मैसेज भेजा गया. जहाज से लोगों को बाहर निकालना था और इस दौरान जब हेलीकॉप्टर उसके पास पहुंच रहा था, तभी वह हादसे का शिकार हो गया. फिलहाल लापता हुए दोनों पायलटों और गोताखोर की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू हो गया है. कोस्ट गार्ड ने चार जहाजों और दो एयरक्राफ्ट को सर्च ऑपरेशन के लिए लगाया है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही तीनों लोगों को खोज लिया जाएगा.