66 फूटी रोड पर जोरों शोरों से बनाई जा रही नाजायज मार्किट(दुकाने)
Punjab ujala news, जालंधर (राहुल कश्यप) नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन के आदेश के बावजूद भी शहर में आवेध निर्माण तेज़ी से चल रहे है । बिल्डिंग ब्रांच के एटीपी को भी इस नाजायज बन रही दुकानों की शिकायत भेजी गईं है ताकि इस नाजायज दुकानों के निर्माण पर रोक लगाई जा सके ।
सूत्रों द्वारा बताया गया है कि 66 फुटी रोड पर स्थित वाइट डैमेंड के पास नाजायज तरीके से दुकानें बनाई जा रही है, जिसका मौके पर बिल्डिंग विभाग द्वारा मुआयना किया और बिल्डिंग मालिक से दस्तावेज मांगे।
बताया जा रहा हैं की बिल्डिंग मालिक को नोटिस जारी करवाया जाएगा और काम रुकवा दिया जाएगा। अगर शहर में नाजायज निर्माण नहीं रुकेगा तो बिल्डिंग द्वारा डिच भी चलाई जा सकती है.