Search for:
  • Home/
  • Crime/
  • International : पंजाब के पूर्व CM बेअंत सिंह के हत्यारे को दी ‘श्रद्धांजलि’

International : पंजाब के पूर्व CM बेअंत सिंह के हत्यारे को दी ‘श्रद्धांजलि’

Punjab ujala news : कनाडा में खालिस्तान समर्थक कट्टरपंथी समूहों ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के हत्यारे को श्रद्धांजलि दी है। दरअसल, 31 अगस्त को कुछ कट्टरपंथी समूहों ने वैंकूवर स्थित इंडियन कंसोल्यूट तक एक रैली निकाली। मीडिया रिर्पोट्स के अनुसार इस रैली में कुछ झांकियां शामिल की गई थीं। इनमें से एक झाकी में एक बम से क्षतिग्रस्त कार में खून से लथपथ पूर्व सीएम की हत्या को दिखाया गया था।इसके अलावा एक अन्य झांकी में हत्यारे दिलावर सिंह बब्बर को श्रद्धांजलि दी गई। बता दें 31 अगस्त 1995 को पूर्व सीएम बेअंत सिंह की बम विस्फोट में हत्या हुई थी। चंडीगढ़ के सचिवालय पर यह आत्मघाती हमला दिलावर सिंह ने किया था। अब सोशल मीडिया पर कुछ लोग इस मार्च की आलोचना कर रहे हैं।