Paris Paralympics : भारत को निषाद ने दिलाया 7वां मेडल
Punjab ujala news : भारत के लिए पेरिस पैरालंपिक में मेडल की खुशखबरी लगातार आ रही है. खेल के चौथे दिन देश के लिए निषाद कुमार ने वो कमाल कर दिखाया जिसकी उनसे उम्मीद थी. गोल्ड मेडल के दावेदार इस खिलाड़ी ने भारत को हाई जंप में सिल्वर मेडल दिलाया. निषाद की इस उपलब्धि पर पूरा देश गर्व कर रहा है. पुरुषों की हाई जंप (T47) में भारतीय एथलीट निषाद कुमार ने 2.04 मीटर छलांग लगा देश को यह सिल्वर मेडल दिलाया.
भारतीय दल ने पेरिस पैरालंपिक में अपने मेडल की संख्या सात कर ली है. निषाद के सिल्वर मेडल ने भारत की तालिका में इजाफा किया. इस खिलाड़ी पर पूरे देश की नजर थी और निषाद ने अपना सर्वश्रेष्ठ देते हुए भारत की झोली में मेडल डाला. एथलेटिक्स में यह भारत का तीसरा मेडल है. निषाद ने देश के लिए टोक्यो पैरालंपिक में भी इस इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था. वह अपने पदक का रंग नहीं बदल पाए लेकिन जो वादा पूरे भारत से किया था उसे सिल्वर मेडल जीतकर निभाया.