Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • दडां सट्टे पर पुलिस ने कसी नकेल दो गिरफ़्तार, लाखों रुपए बरामद

दडां सट्टे पर पुलिस ने कसी नकेल दो गिरफ़्तार, लाखों रुपए बरामद

PUNJAB UJALA NEWS


जालंधरः दडां सट्टे पर पुलिस ने कसी नकेल दो गिरफ़्तार, लाखों रुपए बरामद

जालंधर, एंटी नार्कोटिक्स सेल की पुलिस ने दडां सट्टा और मैचों पर सट्टा लगाने का काम करने वाले दो भाइयों को को गिरफ़्तार कर उनके कब्जे से 24 लाख 90 हजार रुपए और तीन नोट गिनने बाली मशीनें बरामद की है। गिरफ़्तार आरोपियों की पहचान उपकार नगर निवासी अतुल अरोड़ा और अजय अरोड़ा के के रूप में हुई है। एंटी नार्कोटिक्स सेल के प्रभारी हरविंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम गश्त के दौरान लंबा पिंड चौक के पास मौजूद थी, जहां उन्हें गुप्त सूचना मिली कि अतुल अरोड़ा और अजय अरोड़ा उपकार नगर घर में बैठ अलग अलग ऐप के ज़रिए मैचों पर सट्टा लगाकर बोले वाले लोगों से पैसे ठग रहे है और उसी दौरान उन्होंने अपनी टीम तैयार कर उपकार नगर में रेड कर दोनों भाईयों को गिरफ़्तार कर उनके कब्जे से 24 लाख 90 हजार रुपए और तीन नोट गिनने बाली मशीनें बरामद कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर किया है।