जालंधर : मानयोग डी सी साहब ने भी कहा है की पेड़ लगाओ मगर कुछ लोग इसका उल्टा ही चाहते है
पंजाब उजाला न्यूज (राहुल कश्यप) : इस साल इतनी गर्मी पड़ रही है की लोग त्राहि त्राहि कर रहे है परकीर्ति ने सबको याद करा दिया की पेड़ लगाने बहुत जरूरी है इस लिए सभी समाज सेवी संस्थाएं पेड़ लगा रही है। इसी तरह मानयोग डी सी साहब ने भी कहा है की पेड़ लगाओ मगर कुछ लोग इसका उल्टा ही चाहते है की ऐसा न हो क्यों की जालंधर के जी टी रोड स्थित पंजाबी बाग के हाईवे पर कुछ पेड़ लगाए गए जिसमे से एक व्यक्ति विशेष ने दो पीपल के पेड़ तोड़ दिए और पत्रकारों के फोन करने पर उसने कहा की तुम्हारा क्या है तुम जैसे पत्रकार तो रोज ही आ जाते है उसके बाद मौके पर पहुंचे शिव सेना राष्ट्रिय अध्यक्ष दीपक कंबोज जी से भी फोन पे बतमीजी की फिर कंबोज जी ने उसके खिलाफ मकसूदन थाना में कंप्लेंट दर्ज करवा दी उसके बाद मोका देखने पहुंचे इंचार्ज सुखविंदर सिंह जी ने कहा की के आप के पास पेड़ लगाने की इजाज़त है जब पत्रकार ने पूछा की पेड़ लगाने के लिए तो सरकारें बोल रही है तो इसमें इज्जाजत की क्या आवश्यकता है तब इंचार्ज साब ने शब्द बदल दिए और कहने लगे कि आप डी सी साहब के पेश हो कर परमिशन लो तब हम लोग साथ मिल के पेड़ लगवा देते है मैं ये डी सी साहब से पूछना चाहता हूं की क्या पेड़ लगाने के लिए भी परमिशन चाहिए अगर ऐसा है तो जितने भी लोग पेड़ लगाते है सब पे कारवाही होगी।