सड़क हादसे में 15 साल के नाबालिग की मौत
Punjab ujala news : पंजाब में हर दिन सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं, जिसके चलते पंजाब पुलिस ने भी आदेश जारी किया था कि छोटे बच्चे कोई भी वाहन न चलाएं. अगर कोई बच्चा वाहन चलाते पकड़ा गया तो जुर्माने के साथ-साथ माता-पिता को भी सजा होगी.
ताजा दिल दहला देने वाला मामला संगरूर के नानकियाना गुरुद्वारा साहिब के पास देखने को मिला जब मोटरसाइकिल पर सवार एक 15 साल का लड़का और 18 साल की लड़की अचानक एक कार से टकरा गए. टक्कर इतनी खतरनाक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. बिखरा हुआ भी दिखाई दिया.बताया जा रहा है कि 15 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई और लड़की सिविल अस्पताल संगरूर में उपचाराधीन है। यह घटना कैसे हुई, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। सिविल अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि हमारे पास एक एक्सीडेंट का केस आया था जिसमें एक लड़के की पहले ही मौत हो चुकी थी और एक लड़की है. लड़की की उम्र 18 साल है जिसका इलाज चल रहा है, उसका पैर टूट गया है.