देशभर के टूरिस्टों के लिए जरूरी खबर
Punjab ujala news : देशभर के टूरिस्टों के लिए जरूरी खबर है। 3 माह तक मध्य प्रदेश के जंगल सफारी में पर्यटकों की नो एंट्री रहेगी। एक जुलाई से प्रदेश के सभी नेशनल पार्क, टाइगर रिजर्व और अभयारण्य बंद हो जाएंगे। बारिश और मानसून को लेकर वन विभाग (मंत्रालय) ने फैसला लिया है। ऐसे में 30 जून को अंतिम जंगल सफारी होगी। 3 महीने बाद एक अक्टूबर से जंगल सफारी फिर शुरू होगी।