Search for:
  • Home/
  • Punjab/
  • पंजाब के लिए भी राहत भरी खबर

पंजाब के लिए भी राहत भरी खबर

पूरे उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप जारी है। हालांकि, पिछले दिनों पंजाब में बदले मौसम ने लोगों को थोड़ी राहत जरूर दी। इस बार पंजाब में मानसून समय पर आने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक जिस तरह से मॉनसून आगे बढ़ रहा है, उससे लगता है कि जून के तीसरे हफ्ते में मॉनसून पंजाब पहुंच जाएगा.

मौसम विभाग के मुताबिक 20 जून के बाद पंजाब में बारिश से बड़ी राहत मिलेगी. हालांकि, इससे पहले भी प्री-मानसून के तहत कुछ बारिश जारी रहेगी। बंगाल की खाड़ी से लेकर अरब सागर तक मौसम का मिजाज बदलने लगा है। दक्षिणी मॉनसून लगातार मजबूत हो रहा है। इसके चलते तटीय इलाकों में लगातार भारी बारिश हो रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मौसम में बदलाव को देखते हुए कुछ राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है। फिलहाल मानसून ओडिशा, आंध्र प्रदेश और दक्षिण महाराष्ट्र तक पहुंच चुका है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, केरल, महाराष्ट्र और केरल में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है। वहीं भीषण गर्मी से जूझ रहे राजस्थान में आज राहत भरी बारिश की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.