छत्तीसगढ़ के बीजेपी विधायक विद्यारतन भसीन का निधन हो गया है।
(Punjab ujala news)
रायपुर: छत्तीसगढ़ के बीजेपी विधायक विद्यारतन भसीन का निधन हो गया है। विधायक विद्यारतन लंबे समय से बीमार चल रहे थे। इनका इलाज रायपुर के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में चल रहा था। लंबे समय से बीमारी से ग्रसित होने के कारण इन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। उनका निधन तब हुआ है जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। जानकारी के अनुसार दुर्ग में अमित शाह की रैली खत्म होने के बाद विद्यारतन भसीन का निधन हुआ है।
विद्यारतन भसीन दुर्ग जिले के वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। 76 साल के विद्यारतन 2018 के विधानसभा चुनाव में वैशाली नगर सीट से जीत हासिल की थी। इन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार बदरुद्दीन कुरैशी को लगभग 20000 वोट से चुनाव हराया था। निधन की खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर है। दुर्ग की राजनीति में इनकी अच्छी पकड़ थी। बीजेपी के बड़े नेता अब रायपुर पहुंचने लगे हैं।
दरअसल, विद्यारतन भसीन छत्तीसगढ़ में बीजेपी के वरिष्ठ नेता थे। वह विधायक बनने से पहले भिलाई नगर निगम के मेयर भी रहे हैं। उनके ब्रेन में ब्लड क्लॉटिंग की शिकायत थी। इसी साल वह फरवरी महीने में बीमार हुए थे। अचानक से 10 दिन पहले उनकी तबीयत फिर बिगड़ गई थी। इसके बाद रायपुर के निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती करवाया गया था।
वहीं, बीजेपी विधायक के निधन के बाद छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि हम सब उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें और परिवार के लोगों को हिम्मत दें।