Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • राष्ट्रीय सेवा परिषद (रजि:) द्वारा स्वर्गीय श्रीमती स्वदेश चोपड़ा जी को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि।

राष्ट्रीय सेवा परिषद (रजि:) द्वारा स्वर्गीय श्रीमती स्वदेश चोपड़ा जी को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि।

पंजाब उजाला न्यूज

राष्ट्रीय सेवा परिषद (रजि:) द्वारा स्वर्गीय श्रीमती स्वदेश चोपड़ा जी को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि।

पद्मश्री विजय चोपड़ा जी ने 15 महिलाओं को दिया राशन व 5 बुजुर्गों को किया सम्मानित : रमन नेगी

जालंधर (राहुल कश्यप) : राष्ट्रीय सेवा परिषद (रजि:) द्वारा आदर्श नगर गीता मंदिर में आयोजित समारोह में सेवा व स्नेह की साक्षात प्रतिमा स्वर्गीय श्रीमती स्वदेश चोपड़ा जी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई । गीता मंदिर आदर्श नगर के प्रधान समीर मरवाहा गोल्डी ने आए हुए सभी भक्तों का स्वागत किया ।

इस अवसर पर मुख्यातिथि के तौर पर पधारे पद्मश्री विजय चोपड़ा जी ने राष्ट्रीय सेवा परिषद (रजि:) द्वारा किए जा रहे समाज कल्याण के कार्यों के लिए परिषद प्रधान प्रवीण कोहली सहित पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि भूखे के पेट में अन्न डालने से पुण्य प्राप्त होता है। अत: जरूरतमंदों की सेवा करने से कभी भी पीछे नहीं हटना चाहिए । श्री विजय चोपड़ा जी ने कहा कि आजकल की लड़कियां अपने सास ससुर की सेवा करने से कतरा रही हैं, जिसे देखकर मन बहुत दुःखी होता है ।

परिषद प्रधान प्रवीण कोहली ने कहा कि स्वर्गीय श्रीमती स्वदेश चोपड़ा जी ने समाज के लिए बहुत कुछ किया है जिसे भुलाया नहीं जा सकता । प्रसिद्ध समाज सेवक रमन नेगी जी ने कहा कि परिषद द्वारा जो समाज कल्याण के कार्य किए जा रहे हैं, उसका सारा श्रेय पद्मश्री विजय चोपड़ा जी को जाता है ।

योगाचार्य व सोशल मीडिया आर्टिस्ट योगी वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि स्वर्गीय श्रीमती स्वदेश चोपड़ा जी एक महान आत्मा थीं । पवन सोढी, विपन शर्मा व सूरज प्रकाश लाडी ने कहा कि ऐसे समाज कल्याण के कार्य निरंतर जारी रहने चाहिएं ।

मंच संचालन करते हुए पंडित ज्योति प्रकाश दाधित ने कहा कि मां बाप, बुजुर्गों की सच्चे व साफ भाव से सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है, अत: अपने अपने मां बाप का बुढ़ापे में तन मन धन से सेवा करें ।

इस अवसर पर विनोद शर्मा, रमन नेगी, अशोक शर्मा, राकेश गुप्ता ( गुप्ता पैट्रोलियम ), इशू द्लोरी, सुदर्शन मोंगिया, भूपिंदर सिंह पप्पा, विनय मदान व पंडित संदीप शर्मा द्वारा परिषद को विशेष सहयोग दिया गया ।

इस अवसर पर भजन गायक विजय कोड़ा, सिद्धांत शर्मा तथा पार्थ कोहली ने भजन गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । इस अवसर पर पद्मश्री विजय चोपड़ा जी ने 15 महिलाओं को राशन दिया और 5 बुजुर्गों का सम्मान किया गया ।

इस अवसर पर एस एच ओ गुरप्रीत सिंह, अशोक वर्मा, भजन गायक अनिल राज शर्मा, गीता कोहली, एकमप्रीत सिंह, विनोद नारंग, विजय सेठी, सतीश कपूर, नरेंद्र शर्मा, रमेश शर्मा, राजन सोनी, अश्वनी कुमार, सरबजीत सिंह नागी, संदीप सन्नी, किशन लाल भोला, भगत मनोहर लाल, अशोक कुमार, हरमनप्रीत सिंह, यश पहलवान, जीवन शर्मा , एडवोकेट युवराज शर्मा, गौतम खोसला व पप्पी अरोड़ा ने स्वर्गीय श्रीमती स्वदेश चोपड़ा जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।