पीओके भारत का है और हम इसे लेंगे- अमित शाह
Punjab ujala news : पश्चिम बंगाल के सेरामपुर में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जब इंडी गठबंधन शासन कर रहा थाए तो कश्मीर के हमारे हिस्से में हड़तालें होती थींए पीएम मोदी का प्रभाव देखेंए अब पीओके में हड़तालें होती हैं। पहले के नारे आजादीए पत्थरबाजी जैसी चीजें हमारी ओर से होती थींए अब यह सब पीओके में होता है। अगर राहुल बाबा और ममता दीदी डरे हुए हैं, तो रहने दीजिए, पीओके भारत का है और हम इसे लेंगे।