Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • इस इलाके में ट्रिपल हुआ मर्डर, लोगों में मचा हड़कंप

इस इलाके में ट्रिपल हुआ मर्डर, लोगों में मचा हड़कंप

PUNJAB UJALA NEWS


पंजाबः इस इलाके में ट्रिपल हुआ मर्डर, लोगों में मचा हड़कंप

लुधियाना: न्यू जनकपुरी सलेम टाबरी से बड़ी खबर सामने आई है। जहां ट्रिपल मर्डर होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक इलाके में सास, बहू-बेटे की तेजधार हथियारों से हत्या कर दी गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार 2 दिन से दूध वाला दूध देने आ रहा था, लेकिन दरवाजा ना खोलने पर वह वापिस चला जाता था। आज जब वह उसने घर का दरवाजा खोला तो शोर मचाने लगा। इस दौरान आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने देखा कि तीनों की लाशें अंदर खून से लथपथ पड़ी हुई थी। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला कि लाशें 2 दिन पुरानी है। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही उनका कहना है कि जांच जारी है।