PM मोदी की आज UP-बिहार और बंगाल में ताबड़तोड़ रैलियां
Punjab ujala news : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज यानी शुक्रवार को 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर सुबह से ही वोटिंग जारी है. लोकसभा के दूसरे चरण के लिए जारी वोटिंग के बीच आज पीएम मोदी तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार को बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. इतना ही नहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के दौरे पर होंगे जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी कर्नाटक में चुनाव प्रचार करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले पश्चिम बंगाल के मालदा में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह बिहार के अररिया में रैली करेंगे जबकि दोपहर मुंगेर में मतदाताओं को संबोधित करेंगे. वहीं शाम को वह उत्तर प्रदेश के बरेली में एक रोड शो करेंगे. बता दें कि भाजपा की जीत एक बार फिर सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं और जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं.