Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • इंस्पेक्टर राजेश कुमार ठाकुर ने संभाला थाना डवीजन तीन का पदभार

इंस्पेक्टर राजेश कुमार ठाकुर ने संभाला थाना डवीजन तीन का पदभार

पंजाब उजाला न्यूज

इंस्पेक्टर राजेश कुमार ठाकुर ने संभाला थाना डवीजन तीन का पदभार

जालंधर(राहुल कश्यप) नए थाना प्रभारी राजेश कुमार ठाकुर ने आज अपना कार्यभार संभाल लिया है।वहीं नए थाना प्रभारी राजेश कुमार ठाकुर का गर्मजोशी के साथ स्वागत भी किया। जालंधर के अलग अलग थानों में कुशलतापूर्वक ड्यूटी निभाने तथा क्राइम के ग्राफ को न्युनतम स्थिति पर लाने के लिए मशहूर रहे इंस्पेक्टर राजेश कुमार ठाकुर पर पुलिस के आला अधिकारी भी उपर विश्वास जताते हैं इसी कारण इंस्पेक्टर राजेश कुमार ठाकुर को थाना तीन कई कमान सौंपी है। पदभार ग्रहण करने के अवसर पर पंजाब बाणी 24 न्यूज के संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि अपराध पर अंकुश लगाना ही उनका प्रथम उद्देश्य तथा प्राथमिकता है। इसके लिए वे अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं क रेंगे प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में नशे, लूटपाट जैसी घटनाओं पर अंकुश को लेकर विशेष अभियान चलाएंगे। उन्होंने कहा कि जो केस पेंडिंग पड़े है उन्हें जल्द सुलझाया जाएगा। पुलिस कर्मचारियों को भी हिदायत दी कि कोई भी मुलाजिम ड्यूटी में लापरवाही कोताही ना बरते। शिकायत का प्राथमिकता से समाधान करें। उन्होंने कहा कि लापरवाही कोताही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई से वह पीछे नहीं हटेंगे। जनता की सेवा करना ही हमारा काम धर्म है इस अवसर पर उन्होंने थाने के कर्मचारियों से उन्होंने परिचय लिया तथा उनको थाना क्षेत्र में होने वाली गैरकानूनी हरकतों पर मुस्तैदी से नजर रखने के जरुरी दिशा निर्देश भी दिए।