पार्टी हाइकमान के निर्णय का स्वागत नये प्रधान सुनील जाखड़ नयी बुलंदियों पर पार्टी को पहुँचायेगी-अशोक सरीन हिक्की ।
पंजाब उजाला न्यूज
पार्टी हाइकमान के निर्णय का स्वागत नये प्रधान सुनील जाखड़ नयी बुलंदियों पर पार्टी को पहुँचायेगी-अशोक सरीन हिक्की ।
जालंधर 4 जुलाई(राहुल कश्यप)राष्ट्रीय भाजपा नेतर्त्व द्वारा पंजाब भाजपा प्रधान अश्वनी शर्मा को बदल कर सुनील जाखड़ को पंजाब भाजपा प्रधान बनाने वाले निर्णय को स्वीकार कर जिला भाजपा महामंत्री अशोक सरीन हिक्की (एडवोकेट) ने स्वागत किया।सरीन ने कहा पूर्व पंजाब प्रधान अश्वनी शर्मा ने भी पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए बहुत अच्छा कार्य कर हर कार्यकर्ता के साथ अच्छा संपर्क बनाके रखा था।उसी तरह अब हमारे नये प्रधान सुनील जाखड़ पार्टी की कारगुज़ारी को गती देकर नयी उच्ची बुलंदियों पर पार्टी को पहुँचायेगे।क्यूकी उनका बहुत लंभा राजनैतिक अनुभव है जिसका लाभ अवश्य भाजपा संगठन एवं पंजाब की जनता को मिलेगा।क्योंकि मौजूदा सरकार एवं विपक्ष दिशाहीन कारगुज़ारी के चलते पंजाब पंजाबी एवं पंजाबियत को कमजोर कर रहे है।इसीलिए राज्य मे नशा तस्करी,गुंडागर्दी,क़त्लेआम,गैंगस्टर कल्चर,व्यापारियों पर सरकारी छापेमारी जैसे अनुचित कारवाई हो रही है