Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • फगवाड़ा गेट के पास दो दुकानदारों की आपस में झड़प ।

फगवाड़ा गेट के पास दो दुकानदारों की आपस में झड़प ।

पंजाब उजाला न्यूज

फगवाड़ा गेट के पास दो दुकानदारों की आपस में झड़प ।

जालंधर (राहुल कश्यप) फगवाड़ा गेट के जगदंबे कॉप्लेक्स के पास दो दुकानदारों की आपस में झड़प हो गई आप को बता दे की गुप्ता इलेक्ट्रानिक नाम के दुकानदार की वहीं पर अन्य दुकानदार के साथ हाथापाई हो गई। झड़प के दोनों ने एक-दूसरे के कपड़े फाड़ दिए और एक-दूसरे पर आरोप लगाए है। एक दुकानदार ने सिर पर हमला करने के आरोप लगाते हुए कहा कि उसके सिर पर सिख व्यक्ति ने किसी चीज से हमला कर दिया, वहीं दूसरी ओर सिख व्यक्ति ने पगड़ी उतारने का आरोप लगाया है। इस घटना के बाद दोनों पक्ष सिविल अस्पताल में उपचार के लिए चले गए है। हालांकि इस घटना के बाद दोनों में से किसी पक्ष ने अभी तक पुलिस को शिकायत नहीं दी है। हालांकि इस घटना के बाद समर्थन में आई सिख जत्थेबंदियों द्वारा केस दर्ज करने की मांग की गई है। उन्होंने कहा की यह पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी दुकानदार गुंडागर्दी कर चुके हैं। वहीं दूसरे दुकानदार ने कहा कि उनकी दुकान के आगे गाड़ी कड़ी कर रास्ता रोका हुआ था। जब उन्होंने गाड़ी हटाने के लिए कहा तो उनके साथ गाली-गलौज की गई