मशहूर दीनानाथ कुलचे वाले की रेहड़ी पर जमकर हंगामा ।
पंजाब उजाला न्यूज
मशहूर दीनानाथ कुलचे वाले की रेहड़ी पर जमकर हंगामा ।
जालंधर (राहुल कश्यप) डीएवी कॉलेज रेलवे फलाई ओवर के पास मशहूर दीनानाथ कुलचे वाले की रेहड़ी पर जमकर हंगामा हुआ आप को बात दे की कुलचे खाने आए व्यक्ति ने कहा कि कुलचे में कॉकरोच निकला था युवक ने बताया कि कुचले खाने के दौरान पहले उसे लगा कि इलायची है, लेकिन जब उसने ध्यान से देखा तो उसमें मरा हुआ कॉकरोच निकला। इस दौरान जब उसने इस मामले को लेकर कुलचे वाले से बात की तो वह मामले उससे हंगामा करने लगा। युवक का कहना है कि उस पर कुलचे वाले ने मांगने के आरोप लगाए है। बताया जा रहा है कि इस हंगामें में हाथापाई भी हुई है। जबकि दूसरी ओर कुलचे वाले ने आरोप लगाए है कि उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है। उसने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों गलत है। वहीं इस घटना के बाद पीसीआर के मुलाजिम भी मौके पर पहुंच गए है। उन्होंने कहा कि उन्होंने वीडियो देखी है। पुलिस मुलाजिम ने कहा कि अगर उन्हें लिखित में शिकायत मिलती है तो वह कार्रवाई करेंगे