Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड सहित में अन्य जगह परपुलिस कमिश्नर ने चलाया चेकिंग अभियान

रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड सहित में अन्य जगह परपुलिस कमिश्नर ने चलाया चेकिंग अभियान

PUNJAB UJALA NEWS

जालंधरः रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड सहित में अन्य जगह पर
पुलिस कमिश्नर ने चलाया चेकिंग अभियान

जालंधर,(राहुल कश्यप)आज दिन चढ़ते ही भारी पुलिस बल पुलिस कमिश्नर व अन्य अधिकारियों की अध्यक्षता में चेकिंग के लिए अलग-अलग स्थानों पर पहुंचे। जहां उन्होंने रेलवे स्टेशन बस स्टैंड व अन्य जगहों पर चेकिंग की इसके साथ ही शहर में करीब 20 स्पेशल नाके भी लगाए गए है।जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल ने बताया कि आज पूरे पंजाब में ईगल 3 सर्च अभियान के तहत आज विशेष चेकिंग की जा रही है। जिसमें सभी स्थानों को इसमें शामिल करें चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही करीब 20 स्टेशन नाके भी लगवाए गए हैं। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति पर कोई शक हो तो उसे तुरंत वेरीफाई करना होगा। साथ ही पुलिस कमिश्नर ने जनता से अपील करते हुए कहा कि शहर में अमन और कानून की व्यवस्था बिल्कुल ठीक है। अगर किसी को भी किसी पर शक या कोई ऐसा संदिग्ध व्यक्ति दिखता है तो तुरंत पुलिस को इसके बारे में सूचना दी जाए। कुलदीप सिंह चहल पुलिस कमिश्नर जालंधरवह जब रेलवे स्टेशन पर पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा था कि उसी वक्त एक व्यक्ति जिसका नाम चरणजीत सिंह की तलाशी ली गई तो उसके बैग से 5 लाख कैश बरामद हुए। जिसको पुलिस अपने साथ थाना नई बारादरी मे ले गई है। डीसीपी का कहना है कि थाने में इसकी पूरी जांच पड़ताल की जाएगी की या पैसे कहां से आए और यह कहां लेकर जा रहा था।