Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • नशीली गोलियों सहित 2 गिरफ्तार

नशीली गोलियों सहित 2 गिरफ्तार

PUNJAB UJALA NEWS


जालंधरः नशीली गोलियों सहित 2 गिरफ्तार

जालंधर,(राहुल कश्यप)थाना रामामंडी की पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 920 नशीली गोलियां बरामद की है। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान सत्येन्द्र सिंह निवासी सराबा नगर सूर्या एन्क्लेव और गगनदीप सिंह निवासी लदेवाली के रूप में हुई है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि उनकी टीम के एसआई जसवीर सिंह पुलिस पार्टी सहित गश्त के दौरान काजी मंडी के पास मौजूद थे, जहां उनकी टीम को देखकर सत्येन्द्र सिंह पीछे भागने की कोशिश करने लगा। एसआई जसवीर सिंह पुलिस पार्टी सहित उसे रोककर जब उसकी तलाशी ली तो सत्येन्द्र कब्ज़े से 400 नशीली गोलियां बरामद हुई।

पुलिस पूछताछ के दौरान यह सामने आया कि आरोपित सत्येन्द्र सिंह नशीली गोलियां लदेवाली निवासी गगनदीप सिंह के पास से लेकर आया था, जिसे पुलिस ने मुक़द्दमे में नामजद कर उसे नंगलशामा के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 520 गोली नशीली गोलियां बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों को अदालत में पेश कर एक दिन का रिमांड हासिल किया है ताकि यह पता चल सके कि इनके गिरोह में और कौन कौन लोग शामिल हैं।