नाबालिग लड़की से डॉक्टर ने किया दुष्कर्म, मामला दर्ज
PUNJAB UJALA NEWS
पंजाबः नाबालिग लड़की से डॉक्टर ने किया दुष्कर्म, मामला दर्ज
फिरोजपुरः डॉक्टर को भगवान का रूप कहा जाता है मगर यह डॉक्टर जब हैवानियत पर उतर आए तो फिर इनको भगवान की जगह पर क्या नाम देना चाहिए यह तो खुद ही तय करना होगा। दरअसल, जिले के कस्बा मलावाला में शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां हैवान डॉक्टर ने 14 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म किया। पुलिस ने इस आरएमपी डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी डॉक्टर अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। बताया जा रहा है कि वह अपनी दुकान को ताला जड़कर उसी समय फरार हो गया था। यह घटना तब घटी जब पीड़ित नाबालिक लड़की के परिवार वाले खेतों में धान की बिजाई करने के लिए गए हुए थे।
लड़की घर पर अकेली थी और बीमार थी। भतीजी को बीमार देखकर अपाहिज चाचा अपने घर के पास एक डॉक्टर एक आरएमपी डॉक्टर के पास गया और अपनी भतीजी को इलाज के लिए इस आरएमपी डॉक्टर को अपने घर ले आया। डॉक्टर ने पहले तो पीड़ित नाबालिक बच्ची को ड्रीप लगा दी और उसके बाद उसको दुकान पर आकर दवाई लेने की बात कही। जब ड्रिप खत्म हुई तब पीड़ित नाबालिग आरएमपी डॉक्टर की दुकान पर दवाई लेने के लिए गई। जहां पर इस आरएमपी डॉक्टर ने दुकान को ताला जड़कर नाबालिग को बंदी बनाकर उसके साथ जबरन रेप कर दिया। उ
सके बाद लड़की ने खेतों में काम कर रहे अपने परिवार को इस घटना के बारे में जानकारी दी। लड़की के शोर-शराबे को देखकर यह आरएमपी डॉक्टर अपनी दुकान को ताला जड़कर मौके से फरार हो गया। अब यह सारा मामला पुलिस के पास आने के बाद पुलिस ने इस आरोपी आरएमपी डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मगर अभी तक आरएमपी डॉक्टर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और पीड़ित परिवार इस हैवान डॉक्टर को गिरफ़्तार कर इसके ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कारवाई करने की पुलिस को गुहार लगा रहा है। इस मामले को लेकर एस पी इन्वेस्टीगेशन रणधीर कुमार ने बताया कि युवक के ख़िलाफ़ रेप का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच कारवाई की जा रही है, जल्द इस आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया जाएगा।