Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • राजेश बाघा डेरा संत बाबा काहन दास जी की 81वीं और संत मोती राम जी की 46वीं बरसी को समर्पित वार्षिक मेले के दौरान डेरा संत धाम आबादान में हुए नतमस्तक।

राजेश बाघा डेरा संत बाबा काहन दास जी की 81वीं और संत मोती राम जी की 46वीं बरसी को समर्पित वार्षिक मेले के दौरान डेरा संत धाम आबादान में हुए नतमस्तक।

पंजाब उजाला न्यूज

राजेश बाघा डेरा संत बाबा काहन दास जी की 81वीं और संत मोती राम जी की 46वीं बरसी को समर्पित वार्षिक मेले के दौरान डेरा संत धाम आबादान में हुए नतमस्तक।

जालंधर (राहुल कश्यप) डेरा संत धाम आबादान, संत बाबा काहन दास जी की 81वीं और संत मोती राम जी की 46वीं बरसी को समर्पित डेरा संत धाम आबादान, गद्दी नशीन संत निर्मल सिंह जी, गांव अबादान, काला संघ रोड, जिला जालंधर में करवाए गए मेले के दौरान पंजाब भाजपा के प्रदेश महासचिव राजेश बाघा ने अपने साथियों के साथ डेरा संत धाम आबदां में माथा टेका। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष जालंधर परमजीत सिंह मेहमी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर, वार्षिक मेले के दौरान, राजेश बाघा ने 108 संत बाबा निर्मल सिंह जी आबादान, 108 संत बाबा कुलवंत राम जी भोरुमजारा वाले, संत बाबा बेला राम जी नरूर वाले और संत महापुरुष से आशीर्वाद प्राप्त किया। राजेश बाघ को डेरा संत धाम आबादान के गद्दीनशीन व प्रबंधकों द्वारा सम्मानित किया गया। राजेश बाघा ने कहा कि वह इस सम्मान के लिए 108 संत बाबा निर्मल सिंह जी आबादान और डेरा प्रबंधन का धन्यवाद करते हैं और उन्होंने संघत को वार्षिक जोड़ मेले की बधाई दी