Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • मक्की का ट्रक लूटने वाले चंद घंटों में काबू,380 बोरियां बरामद, नशे की गोलियां भी मिली

मक्की का ट्रक लूटने वाले चंद घंटों में काबू,380 बोरियां बरामद, नशे की गोलियां भी मिली

पंजाब उजाला न्यूज

मक्की का ट्रक लूटने वाले चंद घंटों में काबू,380 बोरियां बरामद, नशे की गोलियां भी मिली

जालंधर, 28 जून (राहुल कश्यप) जालंधर के तहत आती अनाज मंडी शाहकोट से मक्की की 380 बोरियां लेकर निकले ट्रक को लूटने वालों को पुलिस ने चंद घंटों में ही पकड़ लिया है। इन्होंने अलसुबह करीब 3 बजे ट्रक लूटा था। ट्रक नंबर PB-10X-9347 जैस ही मक्की लेकर निकला और ट्रक यूनियन के सामने पहुंचा तो वहां पर बोलेरो नंबर PB-10-ES-5434 में सवार लुटेरों ने तेजधार हथियार दिखा कर उसे रुकवा लिया था। ट्रक के ड्राइवर गुरदेव निवासी पूनिया (शाहकोट) और क्लीनर अजय ने इसकी सूचना पुलिस को दी और ट्रक का पीछा भी किया। इसके बाद दोनों ने पुलिस को बताया कि वह ट्रक का पीछा करते हुए नूरमहल में पहुंच गए हैं और उन्हें पक्की सूचना मिली है कि ट्रक को पूर्ण निवासी परजियां बिहारीपुर (सिधवां वेट, लुधियाना), जसप्रीत उर्फ जश्न , तारी दोनों निवासी बस्ती बावा गरीब शाह (सिधवां वेट) ने लूटा है। ड्राइवर-क्लीनर ने पुलिस को कहा कि लूट करने वाले आरोपी ट्रक को कोट बादल खां इलाके की तरफ ले गए हैं। सूचना मिलते ही थाना नूरमहल के स्टाफ ने छापामारी कर ट्रक को बरामद कर लिया। पुलिस ने दो आरोपियों पूर्ण सिंह और जसप्रीत उर्फ जश्न को गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीसरा आरोपी तारी अभी फरार है।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई मक्की की 380 बोरियां भी बरामद कर ली हैं। इसी दौरान जो बोलोरो गाड़ी आरोपियों ने लूट में प्रयोग की थी वह भी बरामद कर ली है। पुलिस को तलाशी के दौरान गाड़ी में से तेजधार हथियारों के अलावा डैश बोर्ड से 190 ग्राम वजनी 490 नशीली गोलियां भी मिली हैं। पुलिस ने लूट के साथ तीनों के खिलाफ NDPS का केस भी दर्ज किया है।